नवमीं पर दुखदूरियां का हुआ भव्य आयोजन

बल्दीराय/सुलतानपुर, 18 अक्टूबर (UjjawalPrabhat.Com)। नवरात्रि के अंतिम दिन मां दुर्गा के पंडाल पर दुखदुरिया कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। क्षेत्र की सैकड़ों सुहागिन महिलाओं ने मां अवसान का व्रत रखकर दुखदुरिया का प्रसाद ग्रहण किया। मुख्यालय पर स्थित अष्टभुजी मॉ दुर्गा पूजा समिति नहर चौराहा के तत्वाधान में नवरात्रि के अंतिम दिन पर मां के पंडाल के सामने एक विशाल दुखदुरिया का आयोजन किया गया। मुख्य आयोजक दिनेश कौशल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम देर तक चलता रहा। आयोजक द्वारा एक दिन पूर्व क्षेत्र के गांव का भ्रमण कर प्रत्येक सुहागिन महिलाओं को दुखदुरिया कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। कार्यक्रम के दिन महिलाओं ने अवसान मैया का व्रत रखकर कार्यक्रम में उपस्थित हुई मैया के पूजन अर्चन के पश्चात कार्यक्रम कार्यक्रम की शुरूआत हुई। महिला समूह बनाकर मां का प्रसाद लिया, इस अवसर पर दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ता समेत धर्मेंद्र कौशल, राजेश अग्रहरि, लालजी मोदनवाल, सत्रोहन कौशल, मनोज अग्रहरि, रामतीरथ अग्रहरि, विजय मोदनवाल, बद्री प्रसाद, कौशल, चंद्रप्रकाश कौशल, श्रवण कौशल, पिंटू, नीलम, कौशल, मोदनवाल, रमता, सुमन मोदनवाल, उर्मिला जायसवाल, कमला देवी, डा. अवधेश त्रिपाठी, नरेंद्र अग्रहरि, अर्चना, रीना कौशल समेत आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- रंजीत सिंह/ अरूण साहू

Back to top button