नवंबर और दिसंबर में केवल 12 दिन ही बजेगी शहनाई जानिए क्या है शुभ मुहूर्त

देवउठनी एकादशी (आठ नवंबर) से शादी की शहनाइयां बजनी शुरू हो गई हैं। शादी-विवाह का सिलसिला 12 दिसंबर तक चलेगा। मान्यताओं के अनुसार शुभ मुहूर्त में किया विवाह कल्याणकारी माना जाता है। 12 जुलाई (शुक्रवार) को देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में चले गए थे।

तब से चतुर्मास प्रारंभ हुआ था। आठ नवंबर को देवउठनी एकादशी के दिन से मांगलिक कार्य प्रारंभ हुए। आचार्य डॉ सुशांत राज के मुताबिक वाराणसी पंचांग के अनुसार नवंबर और दिसंबर में विवाह के मात्र 12 शुभ मुहूर्त हैं।

आठ नवंबर से 12 दिसंबर तक मुहूर्त

नवंबर : 22, 23, 24, 30
दिसंबर : 05, 06, 11, 12
मिथिला पंचांग के अनुसार नवंबर में विवाह मुहूर्त 20 से हैं। नवंबर और दिसंबर में छह-छह मुहूर्त हैं।
नवंबर : 20, 22, 24, 27, 28, 29
दिसंबर : 01, 02, 06, 08, 11, 12

13 दिसंबर से खरमास
12 दिसंबर के बाद एक माह के लिए खरमास लग जाएगा। फिर एक माह तक मांगलिक कार्य नहीं होंगे। 15 जनवरी से विवाह आदि के शुभ मुहूर्त फिर शुरू होंगे।

Back to top button