यूपी में लागू हुआ CM योगी का नया पुलिसिंग फॉर्मूला , देखे पूरी लिस्ट

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के तमाम जतन करने के बाद भी कानून-व्यवस्था के पटरी पर न आने पर अब सीनियर आइपीएस अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। सरकार ने अपराध पर नियंत्रण करने के लिए नया फॉर्मूला अपनाया है। इसके तहत अब हर जिले में हुई नोडल अफसर की तैनाती की गई है। यह अफसर जिले में अपराध की स्थिति के साथ अपराधी पर भी पैनी नजर रखेंगे।

यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही कानून व्यवस्था योगी आदित्यनाथ के पहले एजेंडे पर रहा है. वे अपने हर भाषण में इसका दावा करते हैं पुलिस को अपराधियों के एनकांउटर के लिए उन्होंने खुली छूट दे रखी है. इसे ठोंको नीति कहा जाता है. अब उन्होंने सभी 75 जिलों में नोडल पुलिस अफसर पोस्ट कर दिए हैं. डीआईजी और उससे ऊपर के आईपीएस अधिकारियों को ही ये जिम्मेदारी दी गई है. जो अफसर अपने अपने इलाके के एडीजी, आईजी या फिर डीआईजी हैं. उन्हें उनके ही जोन या रेंज के किसी जिले का काम दिया गया है.

इन जिलों के नोडल अफसर ये बनें:

Back to top button