नया डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया की मां ने जताई यह चिंता, बोलीं ऐसी बात कि…

निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों को तीन मार्च को फांसी पर लटकाया जाएगा। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने आज डेथ वांरट जारी करने वाली याचिका पर फैसला सुनाते हुए नई तारीख मुकर्रर कर दी है। इस मामले पर निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि उम्मीदर करते हैं कि इस दिन चारों दोषी फांसी पर चढ़ेंगे।

आशा देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘नए डेथ वारंट से बहुत खुश नहीं हूं। यह तीसरी बार जारी किया गया है। हमने काफी संघर्ष किया है। डेथ वारंट जारी होने पर मुझे संतुष्टि है।  उम्मीद करती हूं कि तीन मार्च को चारों दोषी फांसी पर चढ़ेंगे।’

यह भी पढ़ें: निर्भया केस: नया डेथ वारंट हुआ जारी, 3 मार्च को सुबह 6 बजे होगी फांसी

निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड के चारों दोषियों को तीन मार्च को सुबह छह बजे फांसी दी जाएगी। पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को नया डेथ वारंट जारी कर दिया। सुनवाई के दौरान दोषी मुकेश ने अदालत में कहा कि वह नहीं चाहता कि न्यायाधीश द्वारा नियुक्त न्यायमित्र वृंदा ग्रोवर उसके मामले की पैरवी करें। इसके बाद कोर्ट ने दोषी मुकेश की मांग पर अधिवक्ता रवि काजी को उसके मामले की पैरवी के लिए नियुक्त किया है।

तिहाड़ जेल प्रशासन ने इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की और बताया कि मौत की सजा पाया दोषी विनय शर्मा भूख हड़ताल पर है। कोर्ट ने विनय शर्मा की भूख हड़ताल पर जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि वह कानून के अनुसार, उसकी देखभाल करे।

Back to top button