बड़ी खबर: नकली नोट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली नोट सप्लाई करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. गिरफ्त में आए दो आरोपी हजारों रुपये के नकली नोट लेकर मेरठ जा रहे थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.नकली नोट सप्लाई करने वाले गैंगदिल्ली पुलिस ने वजीराबाद फ्लाईओवर के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग वरना कार से हजारों के नकली नोट लेकर मेरठ जा रहे हैं. पुलिस ने फौरन जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने आरोपियों के पास से 90 हजार रुपये (100 रुपये के नोट) बरामद किए हैं.

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह इन नोटों को फजर नामक शख्स से लेकर आए हैं. इन नोटों को मेरठ में सप्लाई करना था. आरोपियों की निशानदेही पर फजर को बल्लभगढ़ स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.पुलिस टीम ने फजर के घर से 50 हजार के नकली नोट , प्रिंटर और स्कैनर बरामद किया है. बरामद किए गए नोटों को देखकर एक वक्त के लिए पुलिस भी धोखे में आ गई. पुलिस के मुताबिक, तीनों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में पता लगा रही है.

 

Back to top button