नए सीबीआई डायरेक्टर के चयन को लेकर सेलेक्ट कमेटी की बैठक आज

नई दिल्ली। सीबीआई के नए डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए आज सेलेक्ट कमेटी की बैठक होनी है। सेलेक्ट कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे। इससे पहले सेलेक्ट कमेटी की बैठक 21 जनवरी को होनी थी, लेकिन खड़गे के अनुरोध पर इसे टाल दिया गया था।
ये भी पढ़ें :-मोदी बोले लोकतंत्र हमारे संस्कारों में, जबकि दूसरे दलों में परिवार है पार्टी 
आपको बता दें नए सीबीआई चीफ के लिए जिन नामों पर विचार होगा, उनमें 1982 से 1985 बैच के सीनियर आईपीएस शामिल हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी के निदेशक पद के लिए जो नाम टॉप पर चल रहे हैं, उनमें सुबोध कुमार जायसवाल, रजनीकांत मिश्र, वाईसी मोदी और राजेश रंजन प्रमुख हैं।यह सेलेक्ट कमेटी की बैठक शाम साढ़े छह बजे होगी।
ये भी पढ़ें :-भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के ऑफर पर लड़ सकते हैं चुनाव, जताई संभावना 
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों 10 जनवरी को सेलेक्ट कमेटी ने तत्कालीन सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा का ट्रांसफर कर दिया था। खड़गे ने वर्मा को हटाए जाने का विरोध किया था। इसके अगले दिन आलोक वर्मा ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही डायरेक्टर की पोस्ट खाली है।

Back to top button