नए अंदाज़ में दिखे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ में अपना सरकारी आवास छोड़ने के बाद इन दिनों वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रह रहे हैं. आज वे एक नए अंदाज में दिखे. गोमती रिवर फ्रंड पर पूर्व सीएम कुछ युवकों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए. अखिलेश ने खुद बल्ला थामा. सवाल ये उठता है कि योगी राज में क्या वो विपक्ष के हमले का बल्ला कैसे थामेंगे या कब सत्ता की गेंद में सिक्सर लगा सकेंगे. गेस्ट हाउस में पहली रात गुजारने के बाद रविवार सुबह अखिलेश यादव साइकिल से गोमती रिवर फ्रंट पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने पहले करीब घंटेभर तक साइक्लिंग की और उसके बाद बच्चों के साथ क्रिकेट का आनंद लिया. बल्लेबाजी करते हुए अखिलेश ने जमकर लंबे-लंबे शॉट्स लगाए. रिवर फ्रंट पर अखिलेश बिल्कुल अलग अंदाज में दिखे. वॉक के दौरान उन्होंने यहां लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई. इस दौरान अखिलेश राजनीतिक तड़का लगाना भी नहीं भूले. उन्होंने कहा कि अब मैं सपा कार्यकाल में किए गए विकास के कार्यों को देखूंगा. उन्होंने कहा कि मेरे जाने से कम से कम सरकार कुछ तो काम करेगी. उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट में कई खामियां दिखीं.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला 15 दिनों में खाली करने के आदेश के बाद आखिरकार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बंगला खाली कर दिया. अखिलेश यादव अपने परिवार समेत सरकारी बंगले 4 विक्रमादित्य मार्ग को खाली कर वीवीआईपी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 209 में शिफ्ट हुए. अखिलेश का नया घर अंसल सिटी में तैयार हो रहा है. लखनऊ में अखिलेश क्रिकेट खेल रहे हैं तो वही महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री अजित पवार गिल्ली डंडा खेलते कैमरे में कैद हुए. बारामती शहर के एक समारोह में पवार मुख्य अतिथि के तौर पर आए तो गिल्ली डंडा में हाथ आजमाया. लेकिन निशाने पर ना गिल्ली लगी और ना डंडा चला. महाराष्ट्र में एनसीपी ने लोकसभा उपचुनाव में एक सीट तो जीती है लेकिन सत्ता की गिल्ली डंडा में विजय बाकी है.

Back to top button