धर्मशाला स्टेडियम में होने वाले भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैच पर छाए संकट के बादल…

India vs South Africa 1st T20I: हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में बने धर्मशाला स्टेडियम में होने वाले भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैच पर संकट के बादल छाए हुए हैं। तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच से ठीक पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खराब खबर सामने आ रही है,  जिसमें कहा जा रहा है कि ये मुकाबला रद भी हो सकता है।

दरअसल, धर्मशाला में बीते तीन दिन से बारिश हो रही है। थोड़ी बहुत देर के लिए बारिश और बादल हट भी जाते हैं, लेकिन फिर से बारिश हो जाती है, जिससे आउट फील्ड काफी गीला हो जाता है। खबर लिखे जाने तक (रविवार शाम 4 बजे) भी बारिश हुई है। अगर लगातार बारिश होती रही(जिसका अनुमान भी मौसम विभाग ने लगाया है) तो मैच रद भी हो सकता है।

इससे पहले धर्मशाला में काले घने बादलों के साये में रनवर्षा की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन दोपहर बाद बारिश का दौर शुरू हो गया, ग्राउंड स्‍टाफ ने तुरंत पिच को कवर कर दिया। करीब आधा घंटा धर्मशाला में भारी बारिश हुई है। अब मौसम कुछ हद तक साफ हो गया है, लेकिन अब भी धर्मशाला के स्टेडियम में काफी पानी भरा हुआ है जो धीरे-धीरे बाहर किया जा रहा है।

मौसम विभाग ने बारिश न होने की संभावना जताई थी, लेकिन एकाएक बारिश शुरू होने से क्रिकेट प्रेमी निराश हो गए हैं। एचपीसीए के पिच क्‍यूरेटर सुनील चौहान का कहना है कि यदि बारिश रुक गई तो मैच हो जाएगा। ग्राउंड स्‍टाफ ने लगभग पूरा मैदान कवर कर दिया है। कुछ जगह कवर नहीं है, उसे आधे घंटे की अवधि में सुपर सोपर मशीनों के जरिये सुखा लिया जाएगा।

बारिश थम गई तो रनवर्षा देखने को मिल सकती है, क्‍योंकि दोनों ही टीमों के पास लंबे शॉट खेलने वाले बल्लेबाजों की लंबी फेहरिस्त है। जहां मेजबानों के पास रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के पास भी क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर, डुसेन और तेंबा बावुमा जैसे हिटर हैं।

Back to top button