द्वारा भू आंदोलन के प्रणेता आचार्य बिनोवा भावे की जयंती पर किया संगोष्ठी का आयोजन

संत विनोबा भावे की 150वीं जयंती झिलाहीबाजार के करुणा गोशाला में मनाई गई। मंडलायुक्त ने पौधारोपण के साथ ही गोशाला का निरीक्षण किया। दोपहर बाद मंडलायुक्त महेंद्र कुमार, एडीएम रत्नाकर मिश्र व एसडीएम मनकापुर वीके प्रसाद करुणा गोशाला पहुंचे। संत के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने संस्था के सचिव विद्या प्रसाद शुक्ल से गोशाला के बारे में जानकारी ली।

DJL¸F³FIYF´F¼S IZY IY÷Y¯FF ¦FFFZVFF»FF ¸FZÔ ´FF`²FFSFZ´F¯F IYS°FZ ¸FÔO»FF¹F¼öY ¸FWZÔýi I¼Y¸FFS ½F EOeE¸F S°³FFIYS d¸FßF

पर्यावरण संरक्षण को लेकर परिसर में पाकड़ के पौधे की रोपाई किया। इसके बाद अन्य स्थलों का निरीक्षण कर जानकारी ली। कहा कि संत विनोबा भावे ने अपने त्याग व परिश्रम के बल पर 62.50 लाख हेक्टेयर जमीन भू-दान समिति को दान कराई थी। यही नहीं गो-सेवा को लेकर 70 हजार किलोमीटर की पदयात्रा भी की थी। वहीं, जिला पंचायत सभागार में सर्वोदय संकल्प फाउंडेशन द्वारा भू आंदोलन के प्रणेता आचार्य विनोबा भावे की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेव संघ के सह विभाग संघचालक राम प्रकाश गुप्त ने की। कार्यक्रम में ओम प्रकाश पांडेय, डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ. संतरशरण, जय कुमार शुक्ल मौजूद रहे।

Back to top button