दो फीसद फीस बढ़ी फिर भी दो घंटे में नीलाम हो गईं भांग की 70 दुकानें

कानपुर : कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को भाग दुकानों की नीलामी शुरू हुई तो एक-एक कर सभी दुकानें नीलाम हो गईं। सुबह 11 बजे शुरू हुई नीलामी प्रक्रिया दोपहर एक बजे समाप्त हो गयी।दो फीसद फीस बढ़ी फिर भी दो घंटे में नीलाम हो गईं भांग की 70 दुकानें

जिला आबकारी अधिकारी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि 70 दुकानों की नीलामी की गई है। इस बार लाइसेंस फीस में दो फीसद की वृद्धि की गई है। बीते वर्ष लाइसेंस फीस एक करोड़ 62 लाख रुपये थी जी इस वर्ष 1,65,25,000 रुपये की गई है। नीलामी प्रक्रिया के बाद भाग दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करवा दी जाएगी।

भांग की दुकानों के लिए लाइसेंस फीस में सरकार ने दो फीसद की वृद्धि की थी। मंगलवार को शहर में भांग की दुकानों की नीलामी होनी थी। फीस बढ़ने के बाद उम्मीद थी कि लोग कम दिलचस्पी लेंगे, लेकिन सारी आशंकाओं को धता बताते हुए 70 दुकानें महज दो घंटे में ही नीलाम हो गईं। इन दुकानों से शहर में 46 हजार किलोग्राम भांग की बिक्री की जाएगी। नीलामी के बाद अब इनके आवंटन की प्रक्रिया शुरू होनी है, जो जल्द ही प्रारंभ हो जाएगी।

Back to top button