दोबारा नहीं मिलेगा इतना बड़ा मौका, एक साथ 16 हजार पदों पर बम्पर नौकरी

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड द्वारा कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर केंद्र अधीक्षक, ट्रेनर, सर्वेक्षण प्रभारी, सर्वेक्षक के 16601 खाली पोस्टों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू कार्यक्रम का आयोजन किया हैं. पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं…

पोस्ट का नाम – केंद्र अधीक्षक, ट्रेनर, सर्वेक्षण प्रभारी, सर्वेक्षक
केंद्रीय अधीक्षक – 822
ट्रेनर (प्रशिक्षक) – 1644
सर्वेक्षण प्रभारी – 2356
सर्वेक्षक – 11779
कुल पोस्ट – 16601
जगह – जयपुर.

योग्यता…
इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो तो प्रत्याशी को मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, 12वीं / स्नातक डिग्री व डिप्लोमा प्राप्त होना ज़रूरी है.

उम्र सीमा…
इस पोस्ट के लिए रोजगार में उम्र 18 से 45 वर्ष रखी गई हैं।

आवेदन फीस – केंद्रीय अधीक्षक – रु. 900 / –
ट्रेनर (प्रशिक्षक) – रु.700 / –
सर्वेक्षण प्रभारी – रु. 600 / –
सर्वेक्षक – रु. 500 / –

चयन…
चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानदंड परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा आधार पर किया जाएगा.

आवेदन करने की आखिरी तारीख-10.12.2018

ऐसे करें आवेदन…
इच्छुक प्रत्याशी अपने सभी जरुरी दस्तावेज़ के साथ 10 दिसम्बर 2018 से पहले bharatiyapashuan.com की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. 

Back to top button