देश में बहुत तेजी से बढ़ रहा हैं कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में आए 24 हजार 850 नए मामले, मौत का आकड़ा…

अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. भारत में संक्रमित लोगों की कुल संख्या साढ़े छह लाख के पार पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 6 लाख 73 हजार 165 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 19,268 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लाख 90 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 24 हजार 850 नए मामले सामने आए और 613 मौतें हुईं.

दुनिया में चौथा सबसे प्रभावित देश
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,935,770), ब्राजील (1,578,376), रूस (674,515) में हैं. लेकिन भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में चौथे नंबर पर बनी हुई है. अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.

क्रमांकराज्य का नामकोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल)ठीक हुए/डिस्चार्ज हुएमौत
1अंडमान निकोबार119660
2आंध्र प्रदेश176998008218
3अरुणाचल प्रदेश259761
4असम10668665714
5बिहार11700868689
6चंडीगढ़4603956
7छत्तीसगढ़3161254914
8दिल्ली97200682563004
9गोवा16848256
10गुजरात35312254061925
11हरियाणा1654812257260
12हिमाचल प्रदेश104670411
13जम्मू कश्मीर82465143127
14झारखंड2739203517
15कर्नाटक215499244335
16केरल5204304825
17लद्दाख10058261
18मध्य प्रदेश1460411234598
19महाराष्ट्र2000641080828671
20मणिपुर13256670
21मेघालय62431
22मिजोरम1641340
23ओडिशा8601593434
24पुद्दुचेरी80233112
25पंजाब61094306162
26राजस्थान1953215640447
27तमिलनाडु107001605921450
28तेलंगाना2231211537288
29त्रिपुरा154612021
30उत्तराखंड3093250242
31उत्तर प्रदेश2655418154773
32पश्चिम बंगाल2123114166736
भारत में कुल मरीजों की संख्या67316540908219268

एक्टिव केस के मामले में टॉप-5 राज्य
आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 2 लाख 27 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 77 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक 4 जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 97,89,066 है, जिसमें से 2,48,934 सैंपलों का कल टेस्ट किया गया है.

भारत में कोरोना के कुल मामले 673165
एक्टिव केस 244814
ठीक हुए 409082
संक्रमण से मौत 19268
रिकवरी रेट 60.77%

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

Back to top button