देश में कोरोना मरीजों कि संख्या 33 हज़ार के पार

रिकवरी रेट सुधरकर 25.19 हुई

प्रमुख संवाददाता

नई दिल्ली. देश में कोरोना मरीजों के बढ़ने की तादाद में तेज़ी से इजाफा हो रहा है. हालांकि मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़ी है. भारत में कोरोना कि रिकवरी रेट अब 25.19 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश के विभिन्न हिस्सों में 1718 नये केस मिले. देश में कोरोना मरीजों कि संख्या बढ़कर 33 हज़ार 50 हो गई है. कोरोना से अब तक 1074 लोगों कि मौत हो चुकी है जबकि पिछले 24 घंटों में 630 मरीज़ ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं.

श्री अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस से पीड़ित होने वाले मरीजों की संख्या दूनी होने के दिनों में बढ़ोत्तरी हुई है यह अच्छा संकेत है. रिकवरी रेट 25.19 होने के बाद अब पीड़ितों कि संख्या दूनी होने कि समय सीमा 11 दिन हो गई है.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में कोरोना मरीजों कि संख्या 11 से 20 दिन में दूनी हो रही है जबकि उत्तराखंड, लद्दाख और हरियाणा में 20 से 40 दिन की समय सीमा में मरीजों की संख्या दूनी हो रही है.

Back to top button