देश को मिलने वाली है नयी संसद

जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. देश को संसद की एक नई इमारत मिलने वाली है. नक्शा तैयार है. टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को संसद की नई इमारत बनाने का ठेका मिला है. इस नई इमारत पर 861 करोड़ 90 लाख रुपये खर्च होंगे.

केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग ने संसद की नई इमारत के लिए निविदाएं आमंत्रित की थीं. टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने 861 करोड़ 90 लाख रुपये की बोली लगाई जबकि लार्सन एंड ट्रुबो ने 865 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. संसद का मानसून सत्र समाप्त होने के बाद संसद की नई इमारत पर काम शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : 30 सितम्बर को आएगा बाबरी मस्जिद विध्वंस का फैसला
यह भी पढ़ें : हिन्दी साहित्य 150 रुपये किलो
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत का कंगना और जंगलराज की घंटी
यह भी पढ़ें : शिवपाल ने फिर दिया अखिलेश के साथ जाने का इशारा !
संसद की नई इमारत बनाने के लिए बोली लगाने वाली कम्पनियों में से मुम्बई की तीन बड़ी निर्माण कम्पनियों टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, लार्सन एंड ट्रुबो और शापूरजी पलोनजी एंड कम्पनी को फाइनल बोली लगाने के लिए चुना गया.

Back to top button