देखिए ‘मौसम का जादू’ पहाड़ी इलाकों में बिछ गई बर्फ की चादर

धर, मौसम विभाग, श्रीनगर ने अगले 48 घंटे में जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की है। 16 नवंबर तक मौसम के मिजाज को चुनौती माना जा रहा है।

जम्मू में हल्के बादलों के साथ कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। यहां दिन का तापमान सामान्य से 5.3 डिग्री गिरकर 22.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

उधर, श्रीनगर मेें रुक-रुक कर हल्की बारिश का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। गुलमर्ग के अलावा अपर भट्ट, सोनमर्ग, राजदान पास, जोजीला, साधनाटॉप में हल्की बर्फबारी हुई है।

कश्मीर के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 8-10 डिग्री नीचे आ गया है।  उधमपुर और कठुआ के पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई।

इस दौरान राजोरी और पुंछ को शोपियां (कश्मीर) से जोड़ने वाला मुगल रोड 9वें दिन भी बंद रहा। यहां पीर की गली में बर्फ नही हटाई जा सकी है।

वहीं कश्मीर घाटी में पिछले सप्ताह हुई भीषण बर्फबारी ने बिजली विभाग के बुनियादी ढांचे को बड़ा नुकसान पहुंचाया। एक आकलन के मुताबिक बिजली विभाग को 100 करोड़ का नुकसान हुआ है।

 

Back to top button