दुनिया भर से सबसे ज्यादा लोग यहाँ इस बॉर्डर को आते हैं देखने: PHOTOS

जानकर हैरानी होगी कि दुनिया भर से सबसे ज्यादा लोग देश के इस बॉर्डर को देखने के लिए आते हैं, जानिए क्यों और ऐसा क्या है सरहद पर खास।

दुनिया भर से सबसे ज्यादा लोग यहाँ इस बॉर्डर को आते हैं देखने: PHOTOS

बात हो रही है, पंजाब में अमृतसर स्थित अटारी बॉर्डर की। भारत-पाकिस्तान के बीच 1947 में हुए बंटवारे के बाद से अटारी सरहद पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी देखने देश-दुनिया के सबसे अधिक पर्यटक यहां पहुंचते हैं।

दुनिया की यह पहली सरहद है, जहां दो देशों के जवान एक धुन पर अपना-अपना राष्ट्रध्वज उतारने से पहले सलामी देते हुए परेड करते हैं। इन्हीं खूबियों के कारण अब अटारी सरहद का नाम बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो चुका है। इसके लिए अवार्ड लेकर लंदन से जल्द ही एक टीम यहां आएगी।

इस तरह मोस्ट विजिटेड प्लेस ऑफ बॉर्डर वर्ल्ड रिकार्ड अवार्ड अटारी सरहद पर देश को समर्पित होगा। इस सरहद पर रोजाना 20 से 25 हजार पर्यटक देश-दुनिया से पहुंचते हैं। अमर उजाला से बातचीत में बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के भारत प्रमुख रणदीप सिंह कोहली ने बताया कि भारत में और भी कई ऐसे स्थान हैं, जिन्हें बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा।

बनारस में गंगा तट पर होने वाली आरती, श्री वैष्णो देवी मंदिर (जम्मू), हरिद्वार में रोजाना गंगा में लगने वाली डुबकी के अतिरिक्त देश भर में कई ऐसे स्थान हैं, जिन पर सर्वे चल रहा है। रणदीप सिंह कोहली ने बताया कि अटारी सरहद का नाम बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो चुका है, जिसका प्रमाण पत्र जल्द लंदन से टीम आकर बीएसएफ को देगी।

 

Back to top button