यूपी चुनाव 2017: दूसरे चरण में 67 सीटों पर वोटिंग जारी, 9 बजे तक 10 फीसदी मतदान

दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान जारीनई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ नजर आने लगी है। हालांकि कुछ जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी के चलते मतदान शुरू होने में देरी हुई।

दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान जारी

खबरों के अनुसार सुबर 9 बजे तक इन सीटों पर 10.75 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मुरादाबाद जिले में 11 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया। संभल में भी 11 फीसद मतदान हुआ। अमरोहा के धनौरा में 14.40, नौगावां सादात में 14.30, अमरोहा में 14.50, हसनपुर में 14.60 फीसद मतदान हो चुका है।

मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही विभिन्न दलों के दिग्गज भी मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद शाहजहांपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे वहीं केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने अपनी पत्नी के साथ बरेली में मतदान किया जबकि मुख्तार अब्बास नकवी ने भी मतदान किया।

यूपी के दूसरे चरण के मतदान में 2.28 करोड़ मतदाता 721 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला कर रहे हैं। इनमें 47.72 लाख मतदाता 18 से 19 वर्ष के हैं।

Back to top button