दूनवासी कहां लेंगे ‘लाइट एंड साउंड’ थियेटर सिस्टम का मजा

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने राजपुर स्थित एमडीडीए पार्क में ‘लाइट एंड साउंड’ थियेटर बनाने जा रहा है। इसके लि, डीपीआर तैयार हो गई है। जनवरी में टेंडर होने हैं। जबकि फरवरी से ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस थियेटर में राज्य की संस्कृति और धरोहरों को लाइट और साउंड के जरिए दर्शाया जाएगा।

हर दिन इसके तीन शो चलेंगे। तैयार होने के बाद एमडीडीए पार्क में प्रवेश के लिए लोगों को फीस देनी होगी। राजपुर रोड पर पहले से ही एमडीडीए पार्क पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय रहा है। पहले यहां प्रवेश के लिए फीस देनी होती थी, जिसे बाद में वसूलना बंद कर दिया गया। हालांकि बाद के सालों में इसकी हालत भी कुछ खास नहीं रही।

अब एमडीडीए इसका रूप पूरी तरह से बदलने जा रहा है। इसमें राज्य का पहला ‘लाइट एंड साउंड’ थियेटर का निर्माण करने के साथ ही पार्क का जीर्णोद्वार किया जाना प्रस्तावित है। एमडीडीए उपाध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जनवरी में टेंडर किए जाएंगे। थियेटर में उत्तराखंड की संस्कृतियों और धरोहरों को सुंदर तरीके से दर्शाया जाएगा।

Back to top button