दीपावली पर नहीं किया है ये काम, तो आज कर लो वरना…

मेहंदी सोलह श्रृंगार का हिस्सा होती है जिसे शादी-ब्याह के अलावा तीज-त्यौहारों पर भी लगाने का रिवाज है। और दीपावली में तो हर गली और बाजार मेहंदी लगाने और लगवाने वालों से गुलजार नज़र आता है। बदलते फैशन और ट्रेंड के साथ-साथ मेहंदी के डिज़ाइन्स में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

पहले जहां पूरे हाथों में मेहंदी लगाई जाती थी वहीं अब अरेबिक और जियोमेट्रिक पैटर्न लेडीज़ को ज्यादा पसंद आ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें लगाना आसान होता है और ये दिखने में भी काफी अच्छे लगते हैं। मेहंदी के इन अलग-अलग डिज़ाइन्स को लगाकर आप ट्रेडिशनल, मॉडर्न और इंडो-वेस्टर्न हर तरह का लुक पा सकती हैं। 

एम्यूजमेंट पार्क, यहाँ फैमिली के साथ ले सकते है अलग-अलग थीम का मजा

फिंगर मेहंदी डिज़ाइन- 

मोरक्कन मेहंदी डिज़ाइन-

जियोमेट्रिक मेहंदी डिज़ाइन- 

फ्लोरल मेहंदी डिज़ाइन्स- 

ग्लिटर मेहंदी डिज़ाइन्स- 

पाकिस्तानी मेहंदी डिज़ाइन्स- 

Back to top button