दिल के लिए खतरनाक है अल्कोहल का सेवन, हो जाती हैं ये बड़ी बीमारी…

हमारी जीवनशैली से जुड़े कारक जैसे, अल्कोहल का अत्यधिक मात्रा में सेवन भी जिम्मेदार है। अधिक मात्रा में अल्कोहल के सेवन से रक्त धमनियों में एक प्रकार की बाधा उत्पन्न हो सकती है, जिसे एथेरोस्क्लेरोसिस के नाम से जाना जाता है।
अल्कोहल के सेवन दुष्प्रभाव:
 इससे कई रक्त धमनियां थोड़ी या फिर पूरी तरह से ब्लॉक हो जाती हैं, जिससे रक्त के प्रवाह पर असर पड़ता है। अनियंत्रित ‘कोरोनरी आर्टरी डिजीज’ कैड की वजह से एक समय के बाद हार्ट अटैक की आशंका भी बढ़ जाती है।
 हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, जरूरत से ज्यादा अल्कोहल पीने से आपके दिल को कई तरह के खतरे हो सकते हैं। 
 अल्कोहल की अधिक मात्रा आपके दिल को क्षतिग्रस्त कर देती है और दिल की अनियमित धड़कनों के लिए यह सीधे तौर पर जिम्मेदार होती है, जिसे एरिदमिया कहा जाता है।
 इसकी वजह से लोग मोटापा, हाई ट्राइग्लिसराइड्स, ब्लड प्रेशर व लकवे जैसी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं।
Back to top button