दिल्ली हिंसा को शांति बनाने के लिए केजरीवाल और सिसोदिया राजघाट पर बैठे

राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अब तक इस हिंसा में सात लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। अस्पताल के एक सूत्र के मुताबिक, 15 लोगों को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली हिंसा पर गृह मंत्रालय द्वारा बुलाई गई हाईलेवल मीटिंग के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर कोई चाहता है कि हिंसा को रोका जाए।

गृहमंत्री ने आज बैठक बुलाई थी, यह सकारात्मक रही। यह निर्णय लिया गया कि सभी राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करेगा कि हमारे शहर में शांति वापस आए। हिंसा की घटनाओं के चलते उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद रखा गया है। दिल्ली मेट्रो ने भी ऐतिहातन जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद रखने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: उन्नाव गैंगरेप: पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर की विधानसभा सदस्यता समाप्त, अब नहीं रहे…

– अस्पताल के एक डॉक्टर सूत्र के मुताबिक, 15 लोगों को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है

– सोमवार देर रात तक जीटीबी में 93 घायल पहुंचे और आज भी बड़ी संख्या में घायल पहुंचे हैं। मृतकों की संख्या भी बढ़ सकती है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि कुल मौत के आंकड़े कम्पाइल करके ही बता पाएंगे। अभी अस्पताल में लगातार एम्बुलेंस घायलों को लेकर आ रही हैं और अस्पताल में भारी पुलिसबल मौजूद है।

– चांद बाग, खजूरी, मूंगा नगर, चंदू नगर,  करावल नगर रोड से सटी सभी कॉलोनियों में लोगों में भय डर का माहौल है। कॉलोनियों के बुजुर्ग चौराहों पर खड़े होकर शांति बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं और युवाओं को समझा रहे हैं। गलियों में युवा डंडे हेलमेट लेकर बैठे हैं। मेन रोड पर फोर्स मार्च कर रही है।

– मौजपुर स्टेशन के पास दोनों तरफ से फायरिंग चल रही। छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

– करावल नगर के शिव विहार में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग।

– गृह मंत्रालय की बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि हर कोई चाहता है कि हिंसा को रोका जाए। गृहमंत्री ने आज बैठक बुलाई थी, यह सकारात्मक रही। यह निर्णय लिया गया कि सभी राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करेंगा कि हमारे शहर में शांति वापस आए। उन्होंने कहा कि इस बैठक में पार्टी पॉलिटिक्स से उठकर बातचीत हुई।

– दिल्ली पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए शख्स को गुरुतेग बाहदुर अस्पताल में भर्ती कराया गया: ANI

– बाबरपुर रोड पर एक पक्ष के लोग भारी संख्या में डंडे लेकर जमा हो गए है। सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया है। पुलिस उन्हें आगे बढ़ने से रोक रही है।

– दिल्ली  हिंसा पर गृह मंत्रालय द्वारा बुलाई गई हाईलेवल मीटिंग शुरू हो गई है, जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए हैं।

Back to top button