दिल्ली से UP पहुंचे 90 फीसदी लोग तलाशे गए, कोरोना संक्रमण की जांच शुरू

प्रमुख संवाददाता
लखनऊ। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि सरकार हर जिले के कंट्रोल रूम की मानीटरिंग की जा रही है। मुख्यमंत्री ने आज हाई लेबल मीटिंग कर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की निर्देश दिया है कि मरकज़ के सम्पर्क में आये सभी लोगों की पहचानकर उनकी कोरोना टेस्टिंग हर हाल में कराई जाए और जो भी संक्रमित पाया जाए सबको कोरंटाइन किया जाए।

अवनीश अवस्थी ने बताया कि सभी 157 लोगों को तलाशने का ज़िम्मा मुख्यमंत्री ने दिया था। पुलिस ने 90 फीसदी लोगों की तलाश कर ली है और उनकी जांच की जा रही है। शेष 10 फीसदी लोगों को आज शाम तक तलाश लिया जाएगा।प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 101 मामले सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निबटने के लिए हर संभव उपाय कर रही है।
 

Back to top button