पाकिस्‍तान में गूगल, फेसबुक और यूट्यूब, टैक्स का नोटिस

notice_2016612_16122_12_06_2016एजेंसी/ लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब की सरकार ने सोशल मीडिया नेटवर्किंग फेसबुक, सर्च इंजिन गूगल के साथ साथ वीडियो वेबसाईट यूट्यूब और डेलीमोशन को टैक्स का नोटिस जारी किया है। सरकार ने इन सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स से कहा है कि वे 17 जून तक खुद को रजिस्टर कराएं और पंजाब विशेष के विज्ञापनों के प्रदर्शन के लिए भुगतान करें।

सर्विस टैक्स न जमा करने पर पाकिस्‍तान को नोटिस 

पंजाब सरकार के राजस्व प्राधिकार ने गूगल और फेसबुक के अतरिक्त यू.ट्यूब, डेलीमोशन और एक स्थानीय वेबसाइट मुस्तकबिल डॉट कॉम को अलग से एक नोटिस जारी किया और उनसे कहा कि वे 17 जून तक सर्विस टैक्स पर पंजाब बिक्री कर कानून 2012 के तहत खुद को रजिस्टर कराएं।

विभाग ने कहा कि पंजाब के नागरिक ऐसे सभी वेबसाइटों के नियमित इस्तेमालकर्ता हैं जबकि व्यक्ति या कंपनियां के विज्ञापन ऐसे वेबसाइट पर बुक किये जाते हैं उन्हें टैक्स अदा करना होता है।इस स्थिति में यह टैक्स वाजिब है जब पंजाब स्थित कंपनियां ऐसे वेबसाइटों का उपयोग कर रही हैं।

Back to top button