दिल्ली : दूरंतो एक्सप्रेस के एसी कोच में घुसे बदमाश, हुई लूटपाट

 दिल्ली। जम्मू-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस से सफर कर रहे यात्रियों से बृहस्पतिवार को चाकू की नोंक पर लूटपाट का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दे दी है। एक यात्री के रेलवे शिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद मामला प्रकाश में आया।
लुटेरों ने यात्रियों को अपना कीमती सामान उन्हें सौंपने के लिये कहा। उन्होंने यात्रियों के पर्स, नकदी, बैग, सोने की चेन और मोबाइल समेत काफी सामान भी लूट लिए है।
ये भी पढ़े :-कन्नौज से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगी डिंपल, अखिलेश को मिले इन जगहों से ऑफर 
उत्तरी रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, “रेलवे सुरक्षा बल ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े :-एसआरसीसी के यूनियन बिजनेस कांक्लेव में वक्ता होंगे आलोक वर्मा 
अश्विनी कुमार नाम के एक यात्री ने अपनी शिकायत में कहा कि ट्रेन संख्या 12266 की B3 और B7 बोगियों में बैठे यात्रियों पर दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन के नजदीक हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया है।
उत्तरी रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, “रेलवे सुरक्षा बल ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button