दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 शुरू, यात्री परेशान…

पहले ही दिन बैगेज स्कैनर बेल्ट खराब होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री अपने-अपने सामान को स्कैनर पर रखने और उतारने के लिए मशक्कत करते नजर आए।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 मंगलवार से शुरू हो गया। पहले ही दिन बैगेज स्कैनर बेल्ट खराब होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री अपने-अपने सामान को स्कैनर पर रखने और उतारने के लिए मशक्कत करते नजर आए। यात्रियों ने बताया कि इस एयरपोर्ट को लगातार विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला बताया जाता है, लेकिन हकीकत कुछ और है। यह स्थिति सुबह 11 बजे से 12 बजे तक बनी रही।
इधर, एयरपोर्ट संचालित करने वाली कंपनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने बताया कि केवल कुछ समय के लिए ही समस्या आई थी। तकनीकी खराबी को तुरंत ठीक करने में इंजीनियरों की टीम ने कामयाबी हासिल कर ली।
इंडिगो और अकासा एयरलाइंस के घरेलू विमान टर्मिनल-1 से संचालित हो रहे हैं। दोनों कंपनियां टर्मिनल-2 पर सेवाएं दे रहीं थीं। इंडिगो लगातार यात्रियों को टर्मिनल के बदलाव की जानकारी दे रही है। अकासा एयर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जानकारी साझा की है। टीमें यह सुनिश्चित करने में लगी हैं कि बदलाव यात्रियों के लिए सुगम और परेशानी मुक्त हो।
सितंबर-अक्तूबर से तीनों टर्मिनल संचालित होंगे
टर्मिनल-3 से अंतरराष्ट्रीय विमानों का संचालन किया जा रहा है। वहीं, टर्मिनल-1 से घरेलू विमानों की आवाजाही कराई जा रही है। डायल के पदाधिकारियों के अनुसार, टर्मिनल-2 का पुर्ननिर्माण किया जा रहा है, ताकि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर उन्हें सुविधायुक्त सफर कराया जा सके।
सितंबर के अंतिम सप्ताह तक पुर्ननिर्माण कार्य समाप्त हो जाएगा और हरी झंडी मिलने के साथ टर्मिनल को भी शुरू कर दिया जाएगा। पिछले दिनों ही टर्मिनल-1 की छत गिर गई थी। इस वजह से टर्मिनल बंद रहा और निर्माणकार्य किया गया।