दिन के अनुसार मंदिर में चढ़ाएं ये चीज, तो देखते ही देखते बदल जाएगी आपकी किस्मत

हर वार का खास संबंध किसी न किसी भगवान से माना जाता है। अगर दिन के अनुसार संबंधित भगवान के मंदिर जाकर खास वस्तु चढ़ाई जाएं तो इसका फल निश्चित ही मिलता है। जानिए किस दिन कौन से भगवान के मंदिर में क्या चढ़ाने से खत्म होता है दुर्भाग्य।दिन के अनुसार मंदिर में चढ़ाएं ये चीज, तो देखते ही देखते बदल जाएगी आपकी किस्मतरविवार को भगवान विष्णु या श्रीकृष्ण के मंदिर में गुड़, पीली दाल या दूध की बनी वस्तु चढ़ाने से दुर्भाग्य खत्म होता है ।

सोमवार को शिव मंदिर में सफेद फूलों के साथ रुदाक्ष चढ़ाने से रुके हुए जरुरी काम पूरे होने लगते हैं ।

मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर में लाल मसूर और गुड़ चढ़ाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है ।

बुधवार को गणेशजी के मंदिर में घर के बने लड्डू और दूर्वा चढ़ाने से तरक्की के अवसर मिलते हैं ।

गुरुवार को किसी भी गुरु मंदिर में पीले रंग की कोई वस्तु चढ़ाने से आय के स्रोत में वृद्धि होती है

शुक्रवार को देवी लक्ष्मी, माँ काली या सरस्वती के मंदिर में खीर, खिचड़ी या हरे रंग की चूनर चढ़ाना चाहिए ।

शनिवार को शनिदेव के मंदिर में काली उरद और सरसों का तेल चढ़ाने से अशुभ प्रभावों को खत्म कर, सफलता दिलाता है ।

Back to top button