दाहोद-मेघनगर के बीच ट्रेन से गिरी एक महिला और 2 बच्चे, उन्हें झाबुआ किया गया रेफर

दिल्ली-मुंबई ट्रैक पर बुधवार को दाहोद-मेघनगर के बीच देहरादून एक्सप्रेस (19019) से एक महिला और 2 बच्चे के गिरने की सूचना के बाद मेघनगर पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चों और महिलाओं का रेलवे कर्मचारियों ने प्राथमिक उपचार किया। जिसके बाद मेघनगर पुलिस द्वारा उन्हें मेघनगर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से महिला और बच्चों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें झाबुआ रेफर किया गया। फिलहाल महिला और बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेघनगर के समीप और नाहरगढ़ व मेघनगर के बीच रेलवे पोल क्रमांक 569/ 16 पर बांद्रा से देहरादून की ओर जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस 19019 से एक महिला और दो छोटे बच्चों को गिरने की सूचना ट्रैकमैन ने संबंधित अधिकारी को दी। जिसके बाद रेलवे पुलिस व मेघनगर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की उम्र करीब 25 वर्ष और बच्चों की उम्र जिसमें बालक की उम्र 4 ,वर्ष बालिका की उम्र 5 वर्ष के करीब बताई जा रही है। महिला खुद कूदी या किसी ने धक्का दिया वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।

Back to top button