दर्दनाक हादसे में चोटिल होने के बाद अब मैदान पर दोबारा वापसी को बेकरार हैं हार्दिक पांड्या

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में हार्दिक पांड्या एक गंभीर हादसे का शिकार हुए। हालात इतने खराब हुए कि मैदान पर धराशायी हुए हार्दिक को स्ट्रैचर की मदद से बाहर ले जाना पड़ा।दर्दनाक हादसे में चोटिल होने के बाद अब मैदान पर दोबारा वापसी को बेकरार हैं हार्दिक पांड्या
कमर में लगी चोट के बाद अब दो महीने बाद पांड्या ने एक बार फिर मैदान पर वापसी की है। अब यह ऑलराउंडर जल्द से जल्द भारतीय टीम में वापसी को बेकरार है। खुद पांड्या ने अपनी वापसी को लेकर बयान दिया।

पांड्या ने कहा, ‘मैं जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए फिट होना चाहता हूं। पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए मैं मुंबई में बॉलिंग सेशन कर रहा हूं। मैंने 60 दिन बाद बॉलिंग करना शुरू किया है। एक बार जब मैं वनडे क्रिकेट में कुछ ओवर गेंदबाजी कर लूंगा तो लय भी हासिल कर लूंगा।’

पांड्या को यह भी उम्मीद है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर जोरदार टक्कर देने की ताकत रखती है। पांड्या की माने तो, ‘अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम बहुत मजबूत है। मुझे एक रोमांचक सीरीज की उम्मीद है।’

भारत के लिए 2016 में डेब्यू करने वाले हार्दिक छोटे प्रारूप में भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। उनका लक्ष्य मई-जून में इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट होना है। हालांकि हार्दिक खुद अभी टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्हें खुशी है कि उनका भाई क्रुणाल भारतीय टीम में खेल रहा है।

Back to top button