दमोह रेलवे स्टेशन पर दौड़ती ट्रेन और प्लेटफार्म के नीचे फंसा युवक, बाल-बाल बची जान….

दमोह रेलवे स्टेशन पर वह घटना जिसने भी देखी उसके होश उड़ गए। कुछ देर के लिए तो लगा कि ट्रेन के नीचे आए उस युवक की जान चली जाएगी, लेकिन तभी ट्रेन रूकी और उसे बाहर निकाल लिया गया। कुछ ही देर में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा। जानकारी के मुताबिक सोमवार रात 11:20 बजे सुपर फास्ट ट्रेन दयोदय एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची थी इसी दौरान उसके नीचे पटरियों और प्लेटफार्म के बीच एक युवक फस गया। लोग उसे देखकर चिल्लाने लगे इसके बाद ट्रेन के अंदर मौजूद लोगों ने चेन खींची और उसे रोका, इसके बाद युवक को खींचकर बाहर निकाला गया। यह बात सामने आ रही है कि युवक शराब के नशे में था और चलती हुई ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था।

इसी दौरान वो नीचे जा गिरा, यह बात अच्छी रही कि ट्रेन के गुजरते वक्त उसने उठने की कोशिश नहीं की। नहीं तो उसकी जान चली जाती। वह युवक कौन था इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और रेलवे अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली, इसके पहले उन्हें इसके बारे में नहीं पता था। दमोह के ही रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी सागर शर्मा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक ट्रेन के नीचे फसा हुआ था, वहां मौजूद सभी लोग उससे बार-बार कह रहे थे कि नीचे ही रहना वरना जान चली जाएगी। जैसे ही युवक को बाहर निकाला गया तो पता चला कि उसने शराब पी रखी है, इसके बाद वो वहां से तुरंत ही भाग निकला। सागर अपने रिश्तेदारों को दमोह स्टेशन छोड़ने के लिए गए थे, उन्हीं ने ये वीडियो बनाया था, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

Back to top button