त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर में भगवती की प्रतिमा का श्रीकृष्ण रूप में किया मनोहारी श्रृंगार

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जिले भर में धूमधाम शुरू हो गई है, आर्कषक रूप से सजे मंदिरों में भगवान राधा-श्रीकृष्ण की मनोहारी झांकिया सजाई गईं हैं और तोरण द्वारों से मंदिरों के कपाट भगवान के जन्म का उत्सव मनाने के लिए तैयार हैं। गोटेगांव के परमहंसी स्थित त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर में भगवती की प्रतिमा का श्रीकृष्ण रूप में मनोहारी श्रृंगार किया गया है। खास परिधान में श्रीकृष्ण बनी माता के होठों से बांसुरी लगाई गई है तो वहीं मोरपंख का मुकुट माता के सिर की शोभा बढ़ा रहा है। मां की प्रतिमा की दोनों तरफ कामधेनु गायों की झांकी यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। इस मंदिर में अक्सर मां का ऐसा ही श्रृंगार किया जाता है। सावन सोमवार के दिन भी मां को भगवान भोलेनाथ के रूप में सजाया गया था।

Back to top button