त्रिपुरा पश्चिम के 168 मतदान केंद्रों पर 12 मई को दोबारा होगा मतदान

त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा सीट के 168 मतदान केंद्रों पर 12 मई को दोबारा मतदान होगा। 11 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान कुछ पार्टियों ने हिंसा और धांधली होने का आरोप लगाया था। बता दें देश में पांचवे चरण का मतदान हो चूका है वही अब दो और चरण का मतदान बाकि है.

इन बूथों पर होगा मतदान 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिसके बाद चुनाव आयोग ने त्रिपुरा के मुख्य चुनाव अधिकारी तथा अपने पर्यवेक्षकों से मिली रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला किया। आयोग ने त्रिपुरा के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर अपने निर्णय की जानकारी दी। पत्र में कहा गया है कि त्रिपुरा के 29 विधानसभा क्षेत्रों के 168 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान रद्द कर वहां 12 मई को फिर से मतदान कराने का निर्णय लिया गया है।

हिंसक घटनाएं आती है सामने 

जानकारी के मुताबिक 11 अप्रैल को हुए चुनाव के दौरान हिंसा की कई घटनाएं सामने आई थी। जिसे लेकर माक्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी ने चुनाव आयोग में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने सत्तारुढ़ भाजपा पर मतदान के दौरान धांधली करने का आरोप लगाया था। हालांकि भाजपा ने इसे खारिज कर दिया था।

Back to top button