तो आज भारतीय बाज़ार में कदम रखेगी नई ऑल्टो 800

छोटी कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी एक बार फिर धमाल मचाने जा रही है। 16 अक्टूबर को मारुति सुजुकी अपनी नई कार आल्टो 800 लॉन्च करने जा रही है। आल्टो 800 पुरानी आल्टो की जगह लेगी।

मारुति सुजुकी नई आल्टो 800 को 6 वैरिएंट में लॉन्च करने वाली है। नई आल्टो 800 को पेट्रोल के 3 और सीएनजी के 3 मॉडल में उतारा जाएगा। नई आल्टो 800 में 800 सीसी का इंजन होगा और इसके पेट्रोल वर्जन का माइलेज 23 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। वहीं सीएनजी वर्जन का माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। इस तरह ये साफ हो गया है कि नई आल्टो में पुरानी आल्टो के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलेगा।

ये भी पढ़े: 16 अक्टूबर दिन सोमवार का राशिफल: जानिए किन राशिवालों पर बनी रहेगी शिव सम्भू की कृपा

नई आल्टो 800 में ज्यादा लेग स्पेस दिया गया है। मारुति सुजुकी की नई आल्टो 800 का सीधा मुकाबला ह्युंदई के इऑन से होगा। मारुति सुजुकी के पेट्रोल वर्जन की कीमत 2.5-3 लाख रुपये और सीएनजी वर्जन की कीमत 3-3.5 लाख रुपये होगी।

Back to top button