तेज बारिश और खराब मौसम के चलते एयर इंडिया का विमान लखनऊ से दिल्‍ली डायवर्ट, यात्रियों को उठानी पड़ी दिक्‍कतें

 तेज बारिश और खराब मौसम के चलते बुधवार को जयपुर से लखनऊ जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को दिल्‍ली डायवर्ट कर दिया गया। इससे हजारों यात्री सुबह 7:45 बजे त‍क दिल्ली हवाई अड्डे पर ही लखनऊ जाने के लिए इंतजार करना पड़ा। मौसम साफ होने के बाद 70 सीटों वाले इस एटीआर विमान को दिल्ली से लखनऊ वापस रवाना किया गया।  जिसके चलते यात्रियों को दिक्‍कतें उठानी पड़ी।

एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, खराब मौसम के चलते पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत से दिल्ली जाने वाले विमानों ने भी अपना रास्ता बदला। लखनऊ की जगह बरेली होकर रवाना किया। इसी कड़ी में जयपुर से लखनऊ जाने वाली एयर इंडिया के विमान संख्या एआइ 9691 को दिल्‍ली डायवर्ट का दिया गया था। मौसम साफ होने के बाद ट्रैफिक कंट्रोल ने लखनऊ से रवाना होने वाले विमानों को टेकऑफ कराने की इजाजत दी। इस दौरान आसमान में हो ट्रैफिक जाम की समस्‍या भी पैदा हो गई।

Back to top button