तेजी के साथ खुला लेकिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है। गुरुवार के कारोबारी दिन 164 अंकों की तेजी के साथ खुला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दिन के अंत तक लाल निशान पर पहुंच गया और 37 अंकों की गिरावट के साथ 35,867 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 14 अंकों की कमजोरी के साथ 10,792 के स्तर पर बंद हुआ है।

बुधवार को सेंसेक्स 68 अंक की गिरावट साथ 35,905.43 और निफ्टी 41 अंको की कमजोरी के साथ 10,794 पर बंद हुआ था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: सुबह के 9 बजकर 24 मिनट पर निफ्टी ऑटो 0.50 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.42 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.44 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.24 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.15 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.40 फीसद की तेजी और निफ्टी रियलिटी 0.29 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

तो इसलिए RBI की निगरानी से बाहर हुए दो बड़ें बैंक, जानें इससे आप पर क्या पड़ेगा असर…

वैश्विक बाजारों का हाल: आज के कारोबार में वैश्विक बाजारों ने सुस्त शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 0.35 फीसद की गिरावट के साथ 21481 पर, चीन का शांघाई 0.28 फीसद की गिरावट के साथ 2945 पर, हैंगसेंग 0.18 फीसद की तेजी के साथ 28809 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.36 फीसद की गिरावट के साथ 2226 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.28 फीसद की गिरावट के साथ 25985 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.05 फीसद की गिरावट के साथ 2792 पर और नैस्डैक 0.07 फीसद की तेजी के साथ 7554 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

Back to top button