तेजस्वी यादव पर दिखा सुप्रीम कोर्ट की फटकार का असर, खाली किया सरकारी बंगला

विधानसभा में विपक्ष के नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बुधवार को 5 देशरत्न मार्ग स्थित डिप्टी सीएम के बंगले को खाली कर दिया है. बता दें कि पिछले के दिनों से वे इसे लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए थे. सर्वोच्च अदालत की फटकार के 6 दिन बाद उन्होंने सरकारी बंगला खाली किया है.तेजस्वी यादव पर दिखा सुप्रीम कोर्ट की फटकार का असर, खाली किया सरकारी बंगला

सोमवार को सर्वोच्च अदालत द्वारा तेजस्वी यादव की याचिका को ख़ारिज करते हुए कोर्ट ने कहा था कि जब आप उपमुख्यमंत्री थे, तब बंगला अलॉट किया गया था, अब आप उस पद पर नहीं हैं तो अतः अब बंगला खाली करना पड़ेगा. इतना ही नहीं बेवजह वक्त की बर्बादी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तेजस्वी पर50 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोंका था 

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने तेजस्वी की याचिका खारिज की थी. अतः ऐसी स्थिति बनने के बाद तेजस्वी ने सिंगल बेंच के फैसले को डबल बेंच में चुनौती दी थी. लेकिन यहां भी उनके याचिका ख़ारिज हुई और इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. आपको बता दें कि फ़िलहाल यह बंगला सुशील मोदी को अलॉट है. क्योंकि वे बिहार के उपमुख्यमंत्री है. राज्य में जदयू और भाजपा के गठबंधन वाली सरकार बनने के बाद सुशील मोदी को उप मुख्यमंत्री बने थे. 

Back to top button