तेजस्वी का ट्वीट- विडियो में देखिए कैसे नीतीश जी झुंझलाहट में खबर को अफवाह बता रहे हैं

पटना । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज एक वीडियो ट्विटर पर जारी किया है जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सदन में झूठा वक्तव्य दिया है। वीडियो जारी करने के बाद तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा कि वीडियो देखिए, कैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अफ़वाह मियां और झूठों के सरताज सुशील मोदी के कहने से सरेआम सदन को कर्फ़्यू पर गुमराह कर रहे है?

सदन में गृह विभाग की मांग पर सरकार का उत्तर चल रहा था। मुझे सूचना मिली कि औरंगाबाद में लगातार दूसरे दिन उपद्रवी आगज़नी कर 50 दुकाने जला चुके है। गोलीबारी हुई है। कर्फ़्यू लगा दिया गया है। इसी बीच सीएम नीतीश कुमार खड़े होकर झुंझलाहट में मेरी पुख़्ता सूचना को ही अफ़वाह बताने लगे।

फिर मैंने सदन को सूचित किया कर्फ़्यू लगा है और गोलीबारी हुई है लेकिन सुशील मोदी ने सीएम को गुमराह किया और सीएम ने तुरंत कहा कर्फ़्यू नहीं लगा और कोई गोलीबारी नहीं हुई। क्या प्रदेश के सीएम इतनी गंभीर घटना को भी मॉनिटर नहीं करते और ऊपर से सदन में झूठ बोल माननीय सदस्यों को गुमराह करते है।

Back to top button