तुर्की में पुलिस मुख्यालय पर कार बम से हमला, 9 की मौत व 64 घायल

अंकारा। दक्षिण-पूर्व तुर्की में पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाकर कार बम के जरिये हमला किया गया है। इस हमले में नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि 64 लोग घायल हो गए हैं। जहां यह कार बम धमाका हुआ है यह सीरिया और इराक की सीमा से लगा हुआ है और यहां बड़ी मात्रा में कुर्दिश आबादी रहती है।

तुर्की में पुलिस मुख्यालय पर कार बम से हमला, 9 की मौत व 64 घायल

वहीं तुर्की की एक न्यूज एजेंसी ने कहा कि इस धमाके के पीछे कुर्दिश विद्रोहियों का हाथ हो सकता है, जिसकी सुरक्षा एजेंसिया जांच करने में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि हमला पुलिस स्टेशन से 50 मीटर पहले ही एक चैक प्वाइंट पर किया गया था।

कुर्दिश वर्कर्स पार्टी या पीकेके के आतंकियों ने हालिया महीनों के दौरान कार बम के जरिए पुलिस और सेनाओं को अपना निशाना बनाया है। पिछले साल नाजुक शांति प्रक्रिया भंग होने के बाद से ही पीकेके और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पे जारी है। तुर्की, अमेरिका, और यूरोपीय संघ ने पीकेके को एक आतंकी संगठन घोषित किया है।

Back to top button