ड्यूल कैमरे से लैंस होगा HONOR PLAY 3E स्मार्टफोन, जानिए अन्य फीचर

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने अपने Play सीरीज के बजट स्मार्टफोन Honor Play 3e को लॉन्च कर दिया है. इसे चीन में CNY 699 (लगभग Rs 7,000) की कीमत में लॉन्च किया गया है. यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन 2GB+32GB और 3GB+64GB में आता है। इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत CNY 899 (लगभग Rs 9,000) रखी गई है.

ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, गोल्ड और ब्लू में उपलब्ध कराए गए है.अगर बात करें Honor Play 3e के फीचर्स की तो ये 5.71 इंच वाले एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है. इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 720×1520 पिक्सल दिया गया है। इसके डिस्प्ले में आज कल इस्तेमाल होने वाले वाटरड्रॉप नॉच फीचर भी दिया गया है. फोन के नीचे के बेजल काफी पतले दिए गए हैं, जहां पर Honor का लोगो मेंशन किया गया है.

फोन के बैक में सिंगल रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है. ग्राहकों की सुविधा के लिए फोन के फ्रंट में भी एक कैमरा दिया गया है, जिसे वाटरड्रॉप नॉच के साथ इंटिग्रेट किया गया है. इसके बैक में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 दिया गया है.

फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.2 दिया गया है. फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है. इसमें 3,020 एमएएएच की बैटरी दी गई है।Honor Play 3e के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, यूएसबी ओटीजी और जीपीएस + ग्लोनास दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी उपलब्ध कराया गया है.

Back to top button