डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट्स के साथ जुबानी जंग की तेज, कहा- अपने देश वापस जाओ

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को डेमोक्रेटिक कांग्रेसवुमेन के साथ अपनी जुबानी जंग को हवा देते हुए उसे और तेज कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अमेरिका के बारे में बहुत सी भयानक बातें कही हैं जिन्हें चुनौती दिए बिना जाने नहीं दिया जा सकता। हालांकि इस दौरान ट्रंप ने किसी भी प्रतिनिधि का नाम नहीं लिया है। 

ट्रंप ने हाल ही में ट्वीट करते हुए कहा, ‘यह देखकर बहुत बुरा लगा कि डेमोक्रेट्स उन लोगों से चिपके हुए हैं जो हमारे देश के लिए बहुत बुरा बोलते हैं और जो इजरायल से सख्त नफरत करते हैं। जब भी उनसे सामना होता है तो वह नैंसी पेलोसी सहित अपने विरोधियों को बुला लाते हैं। नस्लवादी।’

उन्होंने आगे कहा, ‘उनकी खराब भाषा और अमेरिका के बारे मे बोली गई उनकी भयानक बातों को बिना चुनौती दिए ऐसे ही जाने नहीं दिया जाएगा। यदि डेमोक्रेट पार्टी इस तरह के घृणित व्यवहार को जारी रखना चाहते हैं तो हम 2020 में आपको बैलेट बॉक्स पर देखने को और अधिक तत्पर हैं।’

हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ट्रंप के ट्वीट की कड़ी निंदा की है और डेमोक्रेटिक नेताओं का समर्थन करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘जब डोनाल्ड ट्रंप चार अमेरिकी कांग्रेसवुमेन को अपने देश वापस जाने के लिए कहते हैं तो इससे उनके मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की योजना साफ हो जाती है। वह हमेशा से अमेरिका को व्हाइट बनाना चाहते हैं। हमारी विविधता हमारी ताकत है और हमारी एकता हमारी शक्ति है।’

Back to top button