डोनाल्ड ट्रंप के दामाद व्हाइट हाउस के बनेंगें एडवाइज़र, आएंगे ‘अच्छे दिन’

वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दामाद जरेड कुश्नर को व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त कर सकते हैं। कानूनी सलाह विभाग कार्यालय ने कहा है कि राष्ट्रपति को इस पद पर किसी रिश्तेदार की नियुक्ति करने की विशेष छूट मिली है।डोनाल्ड ट्रंप

एक समाचार पत्र ने इस संबंध में यह खबर प्रकाशित की थी। कुश्नर की इस नियुक्ति को लेकर मतदाताओं और सांसदों के बीच सवाल उभर रहे थे कि यह फैसला ट्रंप के आपसी हितों, उनके व्यावसायिक हित, पारिवारिक सदस्यों को नियुक्त करने का इतिहास और अपनी बेटी इवांका ट्रंप के प्रभाव के कारण लिया गया हो सकता है।

व्हाइट हाउस कार्यालय ने न्याय विभाग से कुश्नर की भूमिका के बारे में पूछा था। विभाग ने अपने जबाव में कहा कि अगर ट्रंप कुश्नर का आधिकारिक तौर पर चयन करते हैं और आमतौर पर व्हाइट हाउस कर्मचारियों को दी जाने वाली सुरक्षा उन्हें मंजूर करते हैं तो यहां पर आपसी हितों के टकराव का नियम लागू होगा और तब कुश्नर को प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।

Back to top button