ठंड से ठिठुरता उत्तराखंड, पर्यटकों को आ रहा है रास

देहरादून। उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से निचले ​इलाकों में भी सर्द हवाएं चलने के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, केदारनाथ, औली, गोपेश्वर, जोशीमठ, उखीमठ के साथ साथ मसूरी, धनौल्टी में भी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी का मजा लेने काफी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे है। जिससे व्यापारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।ठंड से ठिठुरता उत्तराखंड

फिलहाल लोगों को शीतलहर से राहत मिलने वाली नहीं है। मुनस्यारी में पारा गिरकर माइनस 3.1 तक पहुंच गया है, जबकि पिथौरागढ़ में नगर में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है। 16 जनवरी को फिर से सिस्टम सक्रिय हो रहा है। उस दौरान उंचाई वालें इलाकों में हिमपात और निचले इलाकों में बौछारें गिरने की संभावना है।

 
Back to top button