ट्विटर जल्द ही शुरू करने जा रहा है नया फीचर, अब पता चल जाएगा कौन है ऑनलाइन

ट्विटर ने फेसबुक की राह पर चलते हुए दो नए फीचर लांच किए हैं जिनमें ऑनलाइन स्टेटस और थ्रिडिंग शामिल हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो अब आप जान सकेंगे कि आपका कौन-सा फॉलोअर ऑनलाइन है। साथ ही थ्रिडिंग फीचर की मदद से आप किसी कॉमेंट या किसी पोस्ट पर आ रहे तमाम कॉमेंट को फॉलो कर सकेंगे।ट्विटर जल्द ही शुरू करने जा रहा है नया फीचर, अब पता चल जाएगा कौन है ऑनलाइन

इसकी जानकारी देते हुए ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘हम इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को और रोटक बनाने के लिए दो फीचर ला रहे हैं जिनमें रिप्लाई थ्रिडिंग और प्रीसेंस शामिल हैं।’

ये दोनों फीचर फेसबुक की तरह ही हैं। जैसे फेसबुक पर आप जान पाते हैं कि आपका कौन सा फ्रेंड ऑनलाइन है। ठीक वैसे ही अब आप ट्विटर पर पता लगा सकेंगे। इसके अलावा फेसबुक पर जैसे कॉमेंट की लड़ी बन जाती है, वैसे ही ट्विटर पर भी होगा। ट्विटर पर कुछ कॉमेंट रंगीन भी होंगे।

नए फीचर को लेकर ट्विटर के प्रोडक्ट हेड सारा हैदर ने भी ट्वीट करके लोगों से फीडबैक मांगा है, वहीं डॉर्सी ने भी सारा के ट्वीट को री-ट्वीट किया है। सारा ने कहा है कि ट्विटर पर लोगों को खास अनुभव देने के लिए जल्द ही कुछ अन्य फीचर लांच किए जाएंगे। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि यूजर्स के पास इसका विकल्प होगा या नहीं कि वे अपने ऑनलाइन स्टेटस को बंद कर सकें।

Back to top button