ट्रैफिक ब्लॉक के कारण निरस्त ट्रेनें आज से वापस ट्रैक पर लौट आएंगी

दिल्ली-मेरठ सिटी-सहारनपुर रेल सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण निरस्त ट्रेनें मंगलवार से ट्रैक पर लौट आएंगीं। दिल्ली रेल मंडल के खतौली-मंसूरपुर जरौडा नारा-मुजफ्फरनगर स्टेशनों के बीच पटरियों के दोहरीकरण के कारण ट्रैफिक ब्लॉक किया गया था। परेशान यात्रियों की राह आसान हो जाएगी। दिल्ली-अलीगढ़ रूट पर कोई बड़ा ब्लॉक नहीं है।

यह ट्रेनें फिर से शुरू होंगी 

सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार कानपुर से टुंडला के बीच मैसा स्टेशन पर कुछ काम चलने के कारण गाड़ियों की गति धीमी है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर रेल सेक्शन दोहरीकरण कार्य सोमवार को पूरा हो गया।

मंगलवार से ट्रेन संख्या 14522/14521 अंबाला-दिल्ली अंबाला एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल-माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल, ट्रेन संख्या 54541/54542 अंबाला-मेरठ सिटी पैसेंजर, ट्रेन संख्या 54539/54540 अंबाला-हजरत निजामुद्दीन, ट्रेन संख्या 54472/54473 ऋषिकेश-दिल्ली जंक्शन-ऋषिकेश पैसेंजर।

यह सभी निर्धारित रूट से संचालित होंगी

जानकारी के मुताबिक इनमें कई ट्रेन 17 से 20 मई तक के लिए निरस्त की गई थी। इसी तरह सोमवार को निरस्त रहने वाली ट्रेन संख्या 74027/74028 दिल्ली जंक्शन-कासिमपुर खेड़ी-दिल्ली जंक्शन ट्रेन भी मंगलवार से बहाल हो जाएंगीं।

परिवर्तित रूट से चलने वाली ट्रेन संख्या 12055 नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी, ट्रेन संख्या 19031 अहमदाबाद-हरिद्वार योग एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14682 जालंधर सिटी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12688 देहरादून-मदुरै एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14681 नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12056 देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, यह सभी निर्धारित रूट से संचालित होंगीं।

Back to top button