ट्रेजरी घोटाले को लेकर तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश पर लगाया बड़ा आरोप

सीएजी की रिपोर्ट से बिहार में एक और घोटाले का पता चला है। रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर और दरभंगा के नजारत कार्यालय से मिलीभगत के कारण वित्तीय गड़बड़ी सामने आई है। यहां दो अरब 33 करोड़ 23 लाख की अवैध निकासी का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के सामने आने के बाद इस मामले में बिहार सरकार के रुख को लेकर सवाल उठने लगे हैं।ट्रेजरी घोटाले को लेकर तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश पर लगाया बड़ा आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश राज्य की तमाम ट्रेजरी को लुटवा रहे हैं। मांझी ने राज्य के राजस्व को बचाने के लिए बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा कि बिहार में 233 करोड़ का एक और घोटाला, सभी जिलों का ऑडिट आने पर हो सकता है अब तक का सबसे बड़ा घोटाला। 

Back to top button