ट्रंप और किम के बीच दूसरे शिखर सम्मेलन के लिए जगह हुई तय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच होने वाले दूसरे शिखर सम्मेलन के लिए जगह का चुनाव कर लिया गया है। शिखर सम्मेलन फरवरी के दूसरे पखवाड़े में होगा। ट्रंप ने कहा कि चयनित स्थान के बारे में जल्द ही बता दिया जाएगा।

इस सम्मेलन के जरिए दोनों देश परमाणु निरस्त्रीकरण और वर्षों से चली आ रही शत्रुता को खत्म करने की कोशिश करेंगे। ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के साथ कल हमारी करीब दो घंटे चली बैठक शानदार रही। दोनों ही देशों के बीच फरवरी में मुलाकात करने पर सहमति बनी। हमने देश का चयन कर लिया है, लेकिन इस बारे में भविष्य में घोषणा करेंगे। 

उन्होंने कहा कि किम की तरह वह भी इस बैठक को लेकर काफी उत्सुक हैं। ट्रंप ने कहा कि पिछली मुलाकात के बाद से परमाणु निरस्त्रीकरण पर काफी प्रगति हुई है। मालूम हो कि पिछले साल जून में किम और अमेरिकी राष्ट्रपति ने सिंगापुर में उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण पर मुलाकात की थी। 

Back to top button