टोल की दरें कम करने की तैयारी कर रही मोदी सरकार

देशभर के सभी टोल प्लाजा पर अगले साल से टोल की दरें कम करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने टोल दरें कम करने के लिए ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है। सरकार फिलहाल कुल किमी के दस गुना के हिसाब से टोल टैक्स वसूलती है। वहीं इसमें संशोधन होने से आम जनता की जेब पर कम बोझ पड़ेगा।

एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय टोल टैक्स की दरों में कटौती करने जा रहा है। इसके लिए मसौदा भी तैयार हो चुका है। सूत्रों का कहना है कि पहले स्ट्रक्चर की लंबाई के अनुसार दस गुना टैक्स वसूला जाता था लेकिन अब नया नियम आने पर पांच गुना टैक्स वसूला जाएगा।

अगर किसी एक्सप्रेस-वे पर सात किलो मीटर लंबी एलिवेटेड रोड है, तो दस गुना के हिसाब से चालकों से 70 किलोमीटर का टोल वसूला जाता था। लेकिन अब नए नियम के अनुसार चालकों से पांच गुना के हिसाब से ही टोल वसूला जाएगा।

यानी अब चालक 35 किमी का ही टोल देंगे। टोल की दरें सिर्फ एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर के लिए ही कम की जाएंगी। वहीं, सामान्य सड़कों के लिए टोल दरों में में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

Back to top button