टॉस का सिक्का उछालते ही कप्तान धोनी ने बना दल ये अनोखा रिकॉर्ड…

अफगानिस्तान ने मंगलवार को एशिया कप वनडे टूर्नामेंट के सुपर-4 मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय प्रशंसकों के लिए इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी खुशखबरी लेकर आए.

खुशखबरी ऐसी कि शुरू में तो किसी को इस ‘खबर’ पर भरोसा तक नहीं हुआ, लेकिन यह सच साबित हुआ. धोनी अफगानिस्तान मैच में टॉस के लिए पहुंचे और सिक्का उछालते ही उन्होंने वनडे में अपनी कप्तानी की डबल सेंचुरी पूरी कर ली.

एशिया कप के फाइनल में स्थान पक्का कर चुकी टीम इंडिया ने इस मैच में रोहित शर्मा को आराम दिया और धोनी को अपने 200वें वनडे में कप्तानी का मौका दिया गया.

एशिया कप पर स्पॉट फिक्सिंग का मंडराया साया, अफगान क्रिकेटर को मिला ऑफर

37 साल के धोनी ने 696 दिनों के बाद टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है. 2017 में धोनी ने कप्तानी (सीमित ओवरों के प्रारूप से) छोड़ने का फैसला किया था और इसके बाद ही विराट कोहली को अपना उत्तराधिकारी बनाने का रास्ता बनाया.

इस मैच में भारतीय टीम में पांच बदलाव किए. नियमित कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को विश्राम दिया गया है.

Back to top button