सानिया मिर्जा को टैक्स चोरी के आरोप में नोटिस

सानिया मिर्जा को नोटिसभारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा कर चोरी से जुड़े एक विवाद में फंसती दिख रही हैं. खबरों के मुताबिक सर्विस टैक्स न देने के आरोप में केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के हैदराबाद स्थित सर्विस टैक्स विभाग ने उन्हें एक नोटिस जारी किया है. सेवा कर अधिनियम-1994 की धारा-65 (104सी) के तहत जारी इस नोटिस में सानिया मिर्जा से कहा गया है कि वे 16 फरवरी को खुद पेश हों या अपने किसी प्रतिनिधि को भेजें ताकि उनसे मामले में जरूरी पूछताछ की जा सके.

प्रधान आयुक्त ने सानिया मिर्जा को इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए जरूरी तथ्यों और कागजातों के साथ तय समय पर आने के लिए कहा है. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि उन्हें यह नोटिस किस मामले में जारी किया गया है. उन्हें लापरवाही न बरतने की चेतावनी भी दी गई है. नोटिस में कहा गया है कि अगर उन्होंने किसी ठोस कारण के बगैर नोटिस में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के संबंधित प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Back to top button