टीम इंडिया ने कंगारुओं को किया चारों खाने चित, ये रहे पहले मैच के हीरो

भारत ने हैदराबाद में खेले गए पांच मैचों की वन-डे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा वन-डे मंगलवार, पांच फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 236 रन बनाए। जवाब में भारत ने 48.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।टीम इंडिया ने कंगारुओं को किया चारों खाने चित, ये रहे पहले मैच के हीरो

विराट कोहली
237 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन (0) के रूप में भारत को पहला झटका लगा। इसके बाद रोहित शर्मा (37) ने विराट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। कप्तान विराट ने 45 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए।

केदार जाधव
इस मुकाबले में केदार जाधव ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में उन्होंने 87 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 81 रन की नाबाद पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ मैच चुना गया। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने सात ओवर में 31 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट झटके। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को अपना शिकार बनाया और ख्वाजा और स्टोइनिस की 87 रन की साझेदारी को तोड़ा।

एमएस धोनी
पूर्व कप्तान धोनी ने 72 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। इस 59 रन के साथ ही उन्होंने अपने वन-डे करियर का 71वां अर्धशतक पूरा किया। धोनी और केदार के 144 रन की अटूट साझेदारी हुई।

मोहम्मद शमी
शमी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 10 ओवर में 44 रन देकर 2 शानदार विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने मैक्सवेल (40) और टर्नर (21) जैसे बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। मैच के बाद कप्तान विराट ने खुद शमी की जबरदस्त तारीफ की। उन्होंने कहा कि शमी ने वन-डे में खुद को बेहतरीन तरीके से ढाला है। वह पूरी तरह फिट है और जिस तरह उन्होंने मैक्सवेल का विकेट लिया वह वाकई कमाल का था। वह विश्व कप के लिए तैयार दिख रहे।

कुलदीप यादव
टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादवा ने 10 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट झटके। इस दौरान यादव ने कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (50) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (19) का विकेट लिया। इस दौरान उनका इकॉनमी 4.60 का रहा।

Back to top button