टीआरएस ने कहा- ‘मोदी फैक्टर’ से नहीं डरतीं दूसरी पार्टियां, भाजपा दिन में देख रही सपने

तेलंगाना की सत्ता बचाने में जुटी टीआरएस का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिन ब दिन कम हो रही है। अगर भाजपा नेताओं को लगता है कि दूसरी पार्टियां ‘मोदी फैक्टर’ से डरती हैं तो वे दिन में सपने देख रहे हैं। टीआरएस ने कहा- ‘मोदी फैक्टर’ से नहीं डरतीं दूसरी पार्टियां, भाजपा दिन में देख रही सपने
कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे और राज्य के मंत्री केटी रामा राव (केटीआर) ने मंगलवार को कहा कि भाजपा को आत्ममंथन करना होगा कि क्या गलत हुआ है। अगर भाजपा को लगता है कि दूसरे दल पीएम की लोकप्रियता से डरते हैं, तो ऐसा नहीं है। तेलंगाना में भाजपा का वजूद ही नहीं है। 

केटीआर ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी कहते हैं कि अलग राज्य बनने के बाद तेलंगाना को मिलने वाले लाभ एक परिवार (सीएम का परिवार) ने हड़प लिए हैं तो यह हास्यास्पद है। राहुल के सरनेम के अलावा मुझे नहीं लगता कि कोई चीज उन्हें कांग्रेस का नेता बनाती है। 

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को बताया ‘नया नवाब’

कांग्रेस ने तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को ‘नया नवाब’ बताते हुए कहा कि उन्होंने पिछले चुनावों में किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है। कांग्रेस की स्टार प्रचारक और प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने मंगलवार को कहा, ‘राव ने सभी वादों को कूड़े के डिब्बे में डाल दिया। उनके शासन से अगर किसी महिला को फायदा हुआ है तो उनकी बेटी कविता। उन्होंने केवल अपने परिवार को लाभ पहुंचाया। वह खुद को नया नवाब समझते हैं, जिसे पहली बार सत्ता मिली है। वह मुख्यमंत्री की तरह नहीं, बल्कि शासक की तरह व्यवहार करते हैं।’
Back to top button